आयुर्वेद विभाग ने डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में मनाया सातवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। आयुर्वेद विभाग ने डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के नेतृत्व में ज़िला शिक्षा विभाग, जालंधर के सहयोग के साथ 7वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस ज़िला शिक्षा दफ़्तर से आनलाइन ढंग से मनाया गया। ‘बी विद योग, बी एट होम’ विषय अनुसार कोविड सम्बन्धित आदेशों की पालना करते हुए डा. रूपाली, डा. दलवीर, डा. मनु हल्लन और डा. अकांक्षा की टीम ने योग अभियास करवाया, जिसमें जूम एप के द्वारा 500 से भी अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

Advertisements

इस प्रोगराम का यू -ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया और हज़ारों लोगों की तरफ से फेसबुक् पर भी देखा गया। इस अवसर पर ज़िला नोडल अधिकारी डा. जोगिन्द्र पाल और डी.एम स्पोर्टस इकबाल सिंह रंधावा ने डाक्टरों की संस्था पामसा जालंधर की तरफ से योग मुकाबले में विजेता रहे बच्चों को इनामों की बाँट की। इससे पहले पामसा के प्रधान डा. चेतन मेहता एम.डी ने योग के व्वयवहारिक पक्ष के बारे में अपने विचार रखे। मंच का संचालन डा. नवजोत कौर की तरफ से किया गया। अंत में डा. सुनील ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. पंकज डोगरा, आशुतोष भारद्वाज, मनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मिथुन कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here