नुक्कड़ नाटक ’मैं पंजाब बोलता हुं’’ का हुआ प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज यहां ’’बहुरंग कला मंच होशियारपुर’’ द्वारा संयुक्त किसान मोर्चे के संघर्ष के सात महीने पूरे होने के अवसर पर इप्टा के प्रदेश अध्यक्ष संजीवन सिंह के प्रयास से नुक्कड़ नाटक ’मैं पंजाब बोलता हुं’’ का प्रदर्शन स्थानीय शहीद धन्ना सिंह बहिबलपुर पार्क के सामने अशोक पुरी के निर्देशन में हुआ । इस अवसर पर किसान संगठनो के नेता कामरेड गुरमेश सिंह, गुरदीप सिंह खुन खुन तथा गुरनाम सिंह सिंगड़ीवाला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। ’’मैं पंजाब बोलदा हां’’ नाटक में नाटककार अशोक पुरी ने विदेशी आक्रमणकारियों से ले कर अब तक की सरकारों द्वारा की जा रही लूट खसूट तथा लोकतंत्र के नकाब को नंगा करते हुए किसानों के संघर्ष की बकालत की है।

Advertisements

इस नाटक में गायक कुलदीप माही के साथ सहायक निर्देशक महेश कुमार (दूसरा आदमी) तरुण कुमार तथा तरुण भारद्वाज (तीसरा आदमी) ने अपने अपने पात्रों के साथ इंसाफ किया। इस अवसर पर कामरेड गुरमेश ने बहुरंग कला मंच होशियारपुर के कलाकारों को गत तीस बर्षों से प्रगतिशील नाटकों की पेशकश के लिए मुबारकबाद दी। उन्होने कहा कि फिल्म कलाकार नीटू पंधेर, विनोद सिद्धू तथा अशोक पुरी ने रंग मंच की सेवा के साथ साथ पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। इसके पश्चात किसान नेता गुरदीप सिंह खुन खुन ने बरकम के पांचवी पीढ़ी के कलाकार तरुण कुमार, तरुण भारद्वाज, लवदीप तथा अमृत लाल को पंजाब की धरती तथा लोकतांत्रिक शक्तिओं के साथ अशोक पुरी की तरह प्रगतिशील सिद्धातों तथा गुरु नानक देव जी के दर्शन के अनुसार शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए लडऩे की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here