प्रधानमंत्री की पहल से जम्मू कश्मीर के लोग ख़ुश -महाजन

दातारपुर-दो दिन पहले जम्मू कश्मीर को लेकर जो बैठक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली अपने आवास पर बुलाई थी उस पहल को लेकर जम्मू कश्मीर की जनता बहुत ख़ुश है ये बातें भाजपा हल्का इंचार्ज जंगी लाल महाजन ने कंडी क्षेत्र के  प्रवास दौरान अड्डा बेरियर पर सरपंच बलविंदर कुमार के कार्यलय में कहीं उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के  सभी दलों की बैठक बुलाई थी । अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने के बाद यह पहली सर्वदलीय बैठक थी ।
उन्होंने कहा ऐसी बैठक बुलाना बहुत जरूरी था, क्योंकि इससे चुनाव का रास्ता खुलेगा। लोकतंत्र में एक पूर्ण सरकार बनाना जरूरी है।
उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में कई समस्याएं हैं, जिनमें सबसे बड़ी समस्या कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने की है। जब एक चुनी हुई सरकार होगी, तो जमीनी स्तर पर विकास होगा। स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि वास्तविक समस्याओं को जानते हैं।  कुछ लोग जो देश का महौल ख़राब करना चाहते हैं वो ही वहाँ की जनता को गुमराह कर रहे हैं , वहाँ के लोग शांति चाहते हैं

Advertisements


महाजन ने कहा जव से धारा 370 हटाई है उसके वाद से ही जम्मू कश्मीर में विकास  का काम बहुत तेज़ गति से चल रहा है , हमारे सुरक्षा में लगे जवान आतंकियों को चुन चुन कर मार रहे हैं . उन्होंने बताया कि अब वहाँ सही में लोकतंत्र आया है एक समान सब को अख़्तियार मिले हैं . इस समय उनके साथ ज़िला महामंत्री अजय कौशल सेठु, मंडल प्रधान अनिल वशिष्ट, मंडल सचिव सुभाष चौधरी, युवा मंडल प्रधान अश्वनी चौधरी, शक्ति केंद्र प्रभारी नवदीप ठाकुर , राकेश कुमार उपस्थित थे
चित्र -अड्डा बैरियर में जंगी लाल महाजन ,अनिल वसिष्ठ तथा अन्य बैठक में हिस्सा लेते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here