सफाई सेवकों की मांगे जल्द हल करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि सफाई सेवकों की मांगों के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भेंट की और उनकी मांगों का हल करवाने के निर्देश देने की अपील की। विधायक आदिया ने बताया कि सफाई सेवकों की हड़ताल के कारण शहर में गंदगी के ढेर लग गए हैं और इसके साथ ही और भी कई समस्याएं जन्म लेने लगी हैं। सफाई सेवकों का सफाई में विशेष योगदान होता है तथा उनकी मेहनत से ही हमें साफ सुथरा एवं सेहतमंद वातावरण मिलता है। इसलिए इनकी मांगों की तरफ ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि होशियारपुर में हड़ताल पर चल रही सफाई सेवकों की जो भी जायज मांगे हैं उनकी तरफ ध्यान दिया जाना सरकार का फर्ज है। सरकार ने पहले भी सफाई सेवकों की पीड़ा को समझते हुए राहत दी थी तथा अब भी उन्हें सरकार से बहुत उम्मीद हैं। विधायक आदिया ने बताया कि सफाई सेवकों की मांगों पर गंभीरता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आश्वस्त किया है कि सफाई सेवकों की मांगे जल्द हल करवाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here