उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर एलिमैंट्री ने बागपुर स्कूल अध्यापकों के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री सुखविंदर सिंह ने अध्यापक अभिभावक बैठक के दौरान सरकारी एलिमेंट्री स्कूल बागपुर में अध्यापकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार लाने के लिए उनके विचार जान। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब का शिक्षा विभाग देश में एक उदाहरण बनकर सामने आया है।पंजाब के सरकारी स्कूलों में आज सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिनकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

Advertisements

सरकार ने स्कूलों में किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ी इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए खिलौनों से लेकर वर्दियां किताबें मिड डे मील तक की व्यवस्था कर दी है ताकि गरीब अमीर दोनों के बच्चे एक समान शिक्षा प्राप्त कर सकें। यही कारण है कि बहुत से लोगों ने प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चे हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखिल कर दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 के दौरान अध्यापकों द्वारा करवाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उनकी सराहना की।इस मौके पर सेंटर हेड टीचर जसविंदर कौर, विनोद बाला ,चंद्रप्रकाश सिंह सैनी आदि भी उपस्थित थे।इस मौके पर पंचायत सदस्यों ने डिप्टी डीईओ सुखविंदर सिंह तथा अध्यापकों को परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पंजाब के पहले स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here