गांव चौहाल में वोट बनाने तथा वोट में किसी प्रकार का संशोधन करवाने के लिए जागरूकता कैंप लगाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर 43 में नए मतदाताओं के वोट बनाने तथा वोट में किसी प्रकार का संशोधन करवाने के लिए एसडीएम कम सहायक चुनाव अधिकारी अमित महाजन तथा तहसीलदार हरमिंदर सिंह ब नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में एक जागरूकता कैंप आज निकटवर्ती गांव चौहाल में लगाया गया | इस मौके पर सुपरवाइजर अमित शर्मा बीएलओ अवतार सिंह, मुकेश कुमार, राजकुमार, हरविंदर, सुखवंत सिंह, जसपाल, जसविंदर तथा अनिल कुमार विशेष तौर पर शामिल हुए |उन्होंने इस मौके पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत नए मतदाताओं के वोट बनाए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि चुनाव अयोग का पूरा प्रयास है कि हर योग्य व्यक्ति का वोट जरूर बने ताकि वह मतदान में हिस्सा ले सकें |

Advertisements

उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने इलाके में फॉर्म नंबर 6 भरकर योग्य व्यक्तियों के वोट बना रहे हैं|  इसके अलावा जो लोग कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं उनकी वोट भी अपने क्षेत्र में शिफ्ट करवाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि वह नई जगह पर वोट बनाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें | इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यक्ति की किसी भी हालत में एक से अधिक स्थान पर वोट ना बनी हो | इसके अलावा जिन लोगों ने अपनी वोट में किसी प्रकार का संशोधन करवाना था उसके लिए भी फॉर्म भरे गए| चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर ने बताया कि इस तरह के कैंप आने वाले दिनों में अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाते रहेंगे ताकि विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here