भगवान वाल्मीकि जयंती को समर्पित शोभा यात्रा के सुचारु प्रबंध संबंधी तैयारियां मुकम्मल: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जयंती को समर्पित 8 अक्टूबर को निकलने वाली शोभा यात्रा संबंधी सुचारु प्रबंध यकीनी बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शोभा यात्रा के अलग-अलग प्रबंधों के लिए ड्यूटियां लगा दी गई है, जिसमें साफ सफाई, पानी के छिडक़ाव, पीने वाला पानी, चौकों की सजावट, सुरक्षा, सुचारु  ट्रैफिक, निर्विघ्न बिजली सप्लाई, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, मैडिकल टीमें, फायर टैंडर के प्रबंध शामिल थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मेन शोभा यात्रा 8 अक्टूबर को सांय 4 बजे शोभा यात्रा शहीद ऊधम सिंह पार्क से शुरु होकर बस स्टैंड, फगवाड़ा चौक(कमालपुर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक, नारायण बेकरी, अफगान रोड, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, दाल बाजार, कश्मीरी बाजार से होती हुई घंटा घर चौक पर जाकर समाप्त  होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ऋषि नगर से निकलने वाली छोटी शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे मोहल्ला ऋषि नगर से शुरु होकर सैशन चौक, सरकारी कालेज चौक, फगवाड़ा चौक, बस स्टैंड चौक से होती हुई शहीद ऊधम सिंह पार्क में इक होगी।  
एस.एस.पी श्री सरताज सिंह चाहल ने बताया कि शोभा यात्रा दौरान सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था यकीनी बनाने के लिए ट्रैफिक रुट के बदलवें प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के रुट पर 21 नाका प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारु बनाने संबंधी 5 ट्रैफिक डायवर्शन प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिनमें प्रभात चौक, सरकारी कालेज चौक, जस्सा सिंह रामगढिय़ा चौक, सैशन चौक, सैशन चौक रेलवे स्टेशन रोड दोनों साइड शामिल है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here