कैबिनेट मन्त्री सड़क मामले की जांच रिपोर्ट को करें सार्वजनिक: आशुतोष शर्मा

होशियारपुर :( द स्टैलर न्यूज़)। श्री भगवान परशुराम सैना एवं हिन्दू संघ की बैठक भरवाईं रोड, वार्ड नम्बर 1 में प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि परशुराम सेना द्वारा पहले ही नगर निगम कमिशनर को लिखित में मांग पत्र देकर कमेटी बाज़ार से घंटा घर तक टाईले लगवाने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। यहां तक कि नगर निगम अस्सिटैंट कमिशन को मिलकर ऐसे व्यस्त इलाके में टाईलें न लगाने के कानून सम्बन्धी भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी परन्तु सेना की मांगो को दर किनार कर टाईलें लगाई गईं और परिणामस्वरूप विकास के नाम पर विनाश देखने को मिला। निरंतर दुकानदारों सहित मुहल्ले वासियों द्वारा मौजूदा नगर निगम अधिकारियों को इस सम्बन्धी सुचेत करवाया गया परन्तु नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को दुरूस्त करने का हवाला दे आश्वस्त किया। हमारे माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मन्त्री सुन्दर शाम अरोड़ा जी द्वारा नगर निगम के उन अधिकारियों को 3 दिन में जांच की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया जिनकी मिली भगत से  ऐसी घटिया सड़क का निर्माण  हुआ। जांच की अवधि समाप्त होने के बावजूद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नही किया गया। मन्त्री साहिब रिपोर्ट को सामने न लाकर किसको बचाना चाहते हैं ? अगर अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट 3 दिन नहीं सौंपी गई तो मंत्री साहिब द्वारा उन पर कारवाई क्यों नहीं की गई।

Advertisements

क्या ये जांच की घोषणा केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए थी ताकि मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाये। श्री भगवान परशुराम सेना मौजूदा डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात से मांग करती है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले में हस्तक्षेप कर गैर राजनीतिक अधिकारियों की एस.आई.टी. गठित कर जांच के आदेश दें ताकि सच्चाई शहरवासियों के सामने लाई जा सके साथ ही साथ इस टैंडर को पास करने वाले अधिकारी एवं निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को तत्कालीन बरखास्त किया जाये ताकि वो जांच को अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर प्रभावित न कर सकें। सेना द्वारा जहां सड़कों पर माननीय मन्त्री सहित अधिकारियों के विरूद्ध प्रदर्शन किये जायेंगे अन्यथा इसकी जांच को निष्पक्षता से करवाने के लिए सेना को मजबूरन माननीय हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटानाा पड़ेगा। इस अवसर पर सलाहकार पंकज बेदी, मुख्य सलाहकार राजीव शर्मा, सचिव रोहित रावल, अमित शर्मा, राजिन्द्र मोदगिल, अजय शर्मा, राम, इन्द्र, विजय, विशाल ऐरी, चंदन, सागर, सुरिन्द्र शर्मा, आशु शर्मा तथा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here