स्कूली विद्यार्थियों की मौत पर जिलाधीश ने जताया दुख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश कमिशनर विपुल उज्जवल ने दसूहा-हाजीपुर रोड पर गांव सिंहपुर के समीप एक प्राईवेट स्कूल की बस के हादसाग्रस्त होने से 3 बच्चों व एक ड्राईवर सहित 4 की मृत्यु होने पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मृतक विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। इस घटना के बाद जिलाधीश विपुल उज्जवल ने मौका देखा और जख्मी बच्चों के इलाज के लिए तुरंत प्रबंध करने के लिए स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जख्मियों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। उन्होंने अस्पतालों को भी निर्देश दिए कि उक्त घटना में जख्मी हुए बच्चों की इलाज मुफ्त किया जाए। जिलादीश श्री उज्जवल ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच करवा ली गई है। उन्होंने कहा जिला ट्रांसपोर्ट अफसर द्वारा इस जांच अनुसार संबंधित प्राईवेट स्कूल की दुघर्टनाग्रस्त इस बास सहित इस स्कूल की 35 बसों की चैकिंग की गई और सभी बसे सेफ स्कूल वाहन स्कीम तहत जारी हिदायतों की पालना कर रही है।

Advertisements

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कार्यलय के मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर (एम.वी.आई.) द्वारा एक्सीडैंट वाली स्कूल बस की चैकिंग दौरान सामने आया कि इस स्कूल बस में सपीड गवरनर लगा हुआ था। जिलाधीश ने कहा कि जिले में सडक़ सुरक्षा संबंधी विशेष मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम तहत जिला निवासियों को ट्रैफिक नियमों संंबंधी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने अपील करते कहा कि अगर हर एक व्यक्ति नियमों बारे जनकारी और इसकी पालना करे तो हादसे कम हो सकते है। जिलाधीश ने कहा कि जिले में जिला प्रशासन द्वारा ओवर लोडिड वाहनों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने जिला ट्रांसपोर्ट विभआग को हिदायत करते कहा कि इस संबंधी सुचारू कदम उठाए जए और ओवर लोडिड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उधर जिला ट्रांसपोर्ट अफसर जीवनजगजोत कौर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जनवरी से अब तक ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले 59 स्कूली बसों के चलान काटे गए है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वाली बसों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here