एनएचएम कर्मियों ने लंच ब्रेक में किया रोष प्रदर्शन, मांगे न मानने पर 8 अगस्त के बाद कामकाज ठप करने की दी चेतावनी

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। एनएचएम इम्पलाइज एसोसिएशन पंजाब के आह्वान पर पीएचसी पोसी में डा. संदीप सिंह एएमओ के नेतृत्व में समूह एनएचएम मुलजिमों द्वारा लंच ब्रेक दौरान सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि नैशनल हैल्थ मिशन तहत भर्ती डाक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों द्वारा 23 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल कर काम काज ठप्प रखा गया था और अब सरकार खिलाफ रोष पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 8 अगस्त तक चलेगा।

Advertisements

एनएचएम मुलाजम सरकार से तय नियमों अनुसार उन्हें विभाग में रैगुलर करने की मांग कर रहे हैं। उनका दोष है कि सरकार ने उन्हें अनदेखा कर नई भर्ती का इशतिहार निकाला हो जबकि नियमों अनुसार पहले उनको रैगुलर किया जाना चाहिए। इस संबंधी जानकारी देते डा. संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर एनएचएम मुलाजिम अपनी ड्यूटी फ्रंटलाइन पर पूरी मेहनत से निभाते रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त तक रोजाना लंच ब्रेक के समय सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा ताकि सरकार तक उनकी आवाज़ पहुंच सके।

उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें न मानी तो वे 8 अगस्त के बाद पूर्ण तौर पर हड़ताल करके कामकाज ठप रखा जाएगा। इस दौरान डा. संदीप सिंह के अलावा इंद्रजीत सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, नजीत कौर, रविंदर कौर, पूजा, पूजा गोगना, कुलदीप कौर आदि ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here