हादसे में फ्रैचर हुई पति की टांगें: सुनीता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुनीता पत्नी गुरमुख दास निवासी मोहल्ला कृष्णपुरा, पानीपत (हरियाणा) ने एस.एस.पी. होशियारपुर को एक शिकायत देकर इंसाफ दिालने की गुहार लगाई है। उन्होंने एस.एस.पी. को दी शिकायत में बताया कि उनके पति गुरमुख दास 24 मार्च 2017 को गांव बाडिय़ा में किसी धार्मिक जगह पर माथा टेकने के लिए अपने स्कूटर से होशियारपुर से जा रहे थे। जब वे गांव बाहोवाल के नजदीक अपनी साईड से मुडऩे लगे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी दोनों टांगे फ्रैक्चर हो गई। जिन्हें सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल करवा दिया गया था, परन्तु उनकी

Advertisements

गंभीर हालत के चलते उन्हें वहां से सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद थाना चब्बेवाल पुलिस ने इस संबंधी उनके पति के बयान तो ले लिए थे, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने एस.एस.पी. को बताया कि पता चला है कि आरोपी कार चालक चब्बेवाल के नजदीकी गांव के सरपंच का रिश्तेदार होने के चलते पुलिस द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुनीता ने ए.एस.पी. से अपील की कि वे आरोपी कार चालक पर कार्रवाई हेतु थाना चब्बेवाल को निर्देश देते हुए उन्हें इंसाफ दिलाएं। इस दौरान एस.एस.पी. ने उनके साथ पूरा इंसाफ किए जाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here