डेंगू सर्विलेंस टीम ने 26 दिनों में पहले राउंड का सर्वे किया पूरा: होशियारपुर, दसूहा, चक्कोवाल व हारटा बडला के शहरी क्षेत्रों की चैकिंग की: अपनीत रियात

होशियारपुर:(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जागरुक करने के लिए प्रशासन की ओर से भेजी गई डेंगू सर्विलेंस टीम ने 30 जून तक अपने पहले राउंड का सर्वे पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि टीम ने 4 जून से 30 जून तक यानि 26 दिनों में घर-घर जाकर जहां लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक किया वहीं लारवा नष्ट कर लोगों को आने वाले समय में डेंगू से होने वाले खतरे से भी बचाया है। उन्होंने कहा कि इस टीम ने होशियारपुर, दसूहा, चक्कोवाल व हारटा बडला के शहरी क्षेत्रों में जाकर सर्वे किया। इस दौरान टीम ने कुल 58690 घरों व 396650 कंटेनरों की चैकिंग की और क्रमश: 3823 घरों में व 3969 कंटेनरों से लारवा नष्ट करवाया गया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि डेंगू सर्विलेंस की टीम की ओर से अब दूसरे राउंड का सर्वे शुरु किया जा रहा है और इस बार अगर किसी घर में डेंगू का लारवा पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए डेंगू से संबंधित ड्यूटी कर रहे स्टाफ के साथ सहयोग करने के लिए कहा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सबके सहयोग की जरुरत है, ताकि हम सभी स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि यह वालंटियर लोगों की सुरक्षा के लिए ही सर्वे कर रहे हैं, इस लिए किसी भी तरह का दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने टीम की ओर से किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ओर से घर-घर की जा रही चैकिंग के चलते कई स्थानों पर डेंगू फैलाव पर पहले ही नियंत्रण पा लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर शहरी क्षेत्र में कुल 40244 घरों व 288152 कंटेनरों की चैकिंग की और क्रमश: 3030 घरों में व 3127 कंटेनरों से लारवा नष्ट करवाया गया। दसूहा शहरी में 5579 घरों व 54318 कंटेनरों की चैकिंग की और क्रमश: 214 घरों में व 218 कंटेनरों से लारवा नष्ट करवाया गया। इसी तरह चक्कोवाल में 7190 घरों व 33792 कंटेनरों की चैकिंग की और क्रमश: 393 घरों में व 435 कंटेनरों से लारवा नष्ट करवाया गया। हारटा बडला में कुल 5677 घरों व 20388 कंटेनरों की चैकिंग की और क्रमश: 186 घरों में व 189 कंटेनरों से लारवा नष्ट करवाया गया।  

अपनीत रियात ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां अपनाना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर सप्ताह में अंडे से पूरा मच्छर बनता है, इस लिए कूलरों, गमलों, फ्रिजों की ट्रे व अन्य पानी के बर्तनों को सप्ताह के हर शुक्रवार साफ किया जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है, इस लिए घरों के आस-पास पानी एकत्र न होने दिया जाए। इसके अलावा छप्पड़ों व खड़े पानी में काले तेल का छिडक़ाव किया जाए, ताकि मच्छरों का लारवा पैदा ही न होने हो सके। उन्होंने बताया कि मच्छर के काटने से बचने के लिए दिन के समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पाए जाएं, सोते समय मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली क्रीमों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि यदि किसी को तेज बुखार, सिर दर्द या जोड़ों का दर्द आदि हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here