युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए करेंगे हर प्रयास: जिम्पा

होशियारपुर : (द स्टैलर न्यूज़)। गांव नंदन में युवाओं ने सुखराज सूपर क्रिकेट अकादमी (एसएससीए) के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं हलका इंचार्ज पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने विशेष रुप से पहुंचकर युवाओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें खेल सामग्री भेंट की। इस अवसर पर श्री जिम्पा ने कहा कि युवा वर्ग को खेलों से जुडऩा चाहिए ताकि वह नशा व अन्य बुराईयों से दूर रहकर स्वस्थ्य समाज की संरचना में अपना योगदान डाल सकें। उन्होंने कहा कि जब बच्चे पढ़ाई और खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बसे ज्यादा खुशी होती है। उन्होंने युवाओं को भविष्य में भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरफ से हर संभल सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

इस दौरान वाडवा इलैवन और सुखराज सूपर क्रिकेट अकादमी (एसएससीए) के बीच मैच खेला गया। टॉस जीककर वाडवा इलैवन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उमदा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वाडवा ने सुखराज सूपर को 119 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीढा करते हुए वाडवा टीम के अमित ने 35 गेंदों में 45 रन बनाए तथा अन्य बल्लेबाजों की धांसू बल्लेबाजी की बदौलत मैच जीत लिया। एसएससीओ के शुभम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, उन्होंने 4 विकेट लिए और 10 गेंदों में 30 रन बनाए तथा एसएससीए के कपिल राणा को मैच ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस दौरान आयोजकों की तरफ से मुख्य मेहमान ने विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सतवंत सियान, डेविन कुंद्रा, कोच हैप्पी जसपाल नंदन , राज कुमार, अरविंद कालिया, हरजीत सिंह, नवदीप सिंह, सुभाष कुमार, रोहित जोली सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here