निर्माण कार्य में प्रयोग कर रहे थे घटिया सामान, कौंसिल उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर रुकवाया काम

होशियारपुर/हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना में चल रहे सीवरेज पाईप लाईन व कार्य में उपयोग हो रहे मैटीरियल के सही न होने की सूचना मिलने पर नगर कौंसिल की उपाध्यक्ष पूनम ओहरी ने साथियों सहित मौके पर पहुंचे औचक निरीक्षण किया व उपयोग हो रही ईटों की क्वालिटी में कमी पाई गई। अव्वल ईटों की जगह ठेकेदार दोम ईटे लगा रहे थे।

Advertisements

इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूनम ओहरी ने बताया कि उपरोक्त जानकारी उन्हें मुनीश नागपाल ने दी कि उनके सूत्रों के अनुसार ठेकेदार हलकी क्वालिटी की ईटे इस्तेमाल कर रहा है व जब वह अपने साथियों रमन ओहरी, सुनील कपिला, पार्षद वरिंदर सिंह गिल्ल, मुनीश नागपाल आदि को लेकर दिल्ली गेट में चल रहे काम की जगह पर पहुंची व जांच करने पर अव्वल ईटों की जगह दोम ईटे पाई गई। जिसके चलते सुपरवाईजर दीपक को उन्होंने तुरंत काम रोक कर ईटे उखाडऩे व बदलने के निर्देश दिए। अचानक हुए निरीक्षण से जहा काम बंद हो गया वहीं कस्बा वासियों को सही काम होने की गरंटी मिली।

संबंधित जे.ई. क्या कहते हैं- जब उक्त मसले बारे संबंधित जे.ई. बांसल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि टैंडर के अनुसार अव्वल ईट लगनी चाहिए व वह सामान की तुरंत जांच करके सही सामान लगवाएंगे ताकि शहर का काम सही ढंग से हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here