गांव बह चूहड के मलकीयत सिंह ने श्री सुदामा मेहता अस्पताल को लाखों की जमीन दान में दी

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कमाही देवी के नजदीक गांव बह चूहड में स्थित एवं द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री सुदामा मैहता अस्पताल के जन सेवा के कार्य से प्रभावित होकर गांव के ही निवासी दानवीर मलकीयत सिंह सुपुत्र प्यारा सिंह पुत्र बंका ने आबादी में स्थित मलकीयती जमीन कुल बारह मरले जिसकी सरकारी कीमत 23000 रु प्रति मरला की दर से कुल 2 लाख 76 हजार रुपए है परंतु मार्केट रेट साठ हजार रुपए प्रति मरला है और जो लगभग सात लाख रुपए बनती है सुदामा मैहता अस्पताल को रजिस्ट्री करके दान कर दी और रजिस्ट्री के कागजात अस्पताल के प्रबंधक कैप्टन रामपाल शर्मा को सौंप दिए।

Advertisements

मलकीयत सिंह ने कहा वह शुरू से ही बिनोवा भावे के भूदान आंदोलन से प्रभावित रहे हैं और गांव के सपूत लैफटीनेंट जनरल एस एम मेहता द्वारा संचालित सुदामा मैहता अस्पताल के सेवा कार्य से प्रभावित होकर यह भूमि दान की है। उन्होंने कहा इस अस्पताल में जिस तरह निशुल्क मरीजों की सेवा की जाती है और मरीजों को लाने और ले जाने की भी निशुल्क सुविधा है वह काबिले तारीफ है। मलकीयत सिंह के इस पुनीत कार्य के लिए महंत राज गिरी जी महाराज, कैप्टन रामपाल, समाजसेवी शाम मुरारी ने मुक्त कंठ से सराहना की है महंत राज गिरी जी ने कहा ऐसे समय में जबकि लोग एक-दूसरे की धन संपत्ति और जमीन पर कब्जा करने में लगे रहते हैं, इस प्रकार भूदान करना अति प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि परोपकार से बढक़र कोई धर्म नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here