वार्ड नं 4 में जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी सरकारी योजनाएं: पार्षद मेहरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश में ऐसे कई जरूरतमंद परिवार हैं जो आज भी गरीबी की मार झेल रहे हैं ऐसे परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारें नई नई योजनाएं बनाती हैं मगर वह योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाती तथा वह लोग इस योजना से वंचित रह जाते हैं। योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा के दिशा निर्देशों से आज वार्ड नंबर 4 मोहल्ला नारायण नगर में दो दिवसीय सरबत सेहत बीमा योजना के कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी वार्ड पार्षद अशोक मेहरा ने देते हुए कहा कि मंत्री अरोड़ा का प्रयास है कि सरकारी योजनाएं हर लाभपात्री तक पहुंचे।

Advertisements

कैंप में सैकड़ों लाभार्थियों ने सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड आवेदन किये जिससे पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा बिल्कुल मुफ्त होगा। मेहरा ने कहा कि जल्द वार्ड के बाकी मोहल्लों में भी कैंप लगा उन तक यह लाभ पहुंचाया जाएगा। कैंप का आयोजन नारायण नगर वेलफेयर सोसायटी तथा अर्पण वैल्फेयर सोसायटी द्वारा किया गया। इस मौके पर विनय शर्मा, विकास तिवारी, राजेंद्र बल्ली, तिलक राज गुप्ता, जसवीर सैनी ,प्रेम कुमार, हिमांशु कुमरा,कंचन वशिष्ठ मेहरा ,तमन्ना गुप्ता अनुपमा, नीना कुमरा, सोनिया, दीपिका आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here