गढ़शंकर में एसबीआई की ब्रांच नई इमारत में शिफ्ट, जिलाधीश रियात ने किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से गढ़शंकर में संचालित ब्रांच को नई इमारत में शिफ्ट किया गया। इस मौके पर जिलाधीश अपनीत रियात ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर ब्रांच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा, रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता भी विशेष रुप से मौजूद थे। इस मौके पर जिलाधीश ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पूरी तरह से अपडेटड बैंक बन चुका है तथा बैंक द्वारा नवीनतम तकनीकों से अपने खाताधारकों को सेवाएं दी जा रही हैं। सरकारी बैंकों की बात की जाए तो आज सरकारी बैंकों द्वारा दी जा रही सेवाओं का खाताधारकों को बहुत लाभ मिल रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना यकीनी बनाएं।

Advertisements

इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक पूरी तरह से कम्प्यूटराइजड़ है और खाताधारकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने जिलाधीश को बताया कि खाताधारकों को ऑन लाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए एैप बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से बैंक ग्राहक कहीं भी अपने खाते को आप्रेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग के क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने काफी तरक्की की है तथा भविष्य में भी इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए खाताधारकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बैंक प्रयासरत है। इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने जिलाधीश को बताया कि बैंक द्वारा सरकार की तरफ से बैंकिंग संबंधी जारी योजनाओं को लाभपात्रियों तक पहुंचाने के लिए भी पूरी तनमयता से कार्य किया जा रहा है ताकि लोग स्वैरोजगार एवं अन्य जरुरतों अनुसार बैंक से लोन आदि लेकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा 1958 में गढ़शंकर में ब्रांच खोली गई थी तथा अब इसे नई इमारत में शिफ्ट किया गया है। इस मौके पर बैंक अधिकारियों की तरफ से जिलाधीश को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चीफ मैनेजर अपूर्व शर्मा, मैनेजर हरविंदर कौर, डिप्टी मैनेजर राम तीर्थ, मदन लाल तथा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here