मिशन ग्रीन पंजाब के तहत चौहाल स्कूल के इको क्लब ने किया पौधारोपण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिशन ग्रीन पंजाब के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के इको क्लब ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया|  प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के  मार्गदर्शन में इको क्लब की इंचार्ज जसप्रीत कौर ने पौधा रोपण करते कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी संभाल करना भी जरूरी है | हम सबको अपने त्यौहार पौधारोपण करके ही मनाने चाहिए ‘ क्योंकि पौधों का साथ व्यक्ति के जन्म से लेकर अंतिम समय तक रहता है | उन्होंने कहा कि अभिभावक खुद पौधारोपण कर के बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दें | उन्होंने कहा कि इको क्लब द्वारा हर साल पौधारोपण किया जाता है ताकि आसपास के वातावरण को हरा भरा रखा जा सके | उन्होंने कहा कि अगर हमने शुद्ध हवा में सांस लेना है तो पौधारोपण हर हाल में करना ही होगा |

Advertisements

इसके अलावा वृक्षों की कटाई पर भी रोक लगानी होगी | इसके लिए कड़ी  कार्रवाई को अमल में लाना होगा|  पौधा रोपण करते हुए रजनीश डडवाल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के जन्मदिन पौधे लगाकर  मनाए जाने चाहिए|  इससे पौधारोपण मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी | उन्होंने कहा कि इसके अलावा परीक्षा परिणाम तथा अध्यापक अभिभावक मिलनी के दिन भी पौधारोपण करना यकीनी बनाया जाना चाहिए|  इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद, अंकुर शर्मा, रितु वर्मा, रजनीश डडवाल ,मुकेश कुमार तथा अश्विनी कुमार आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here