नैशनल अचीवमैंट सर्वे के मापदंडों से अध्यापकों को करवाया अवगत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा की ओर से केंद्र सरकार की ओर से नवंबर महीने में करवाए जाने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) के लिए तैयारियां आरंभ कर गई दीं हैं, जिसके अंतर्गत जिला शिक्षा अफसर (सी.से) डॉक्टर गुरशरण सिंह के निर्देश पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में अध्यापकों को नेस की ट्रेनिग प्रिंसिपल ओंकार सिंह एवं इंचार्ज रमनदीप कौर की अध्यक्षता में दी गई। अध्यापकों को प्रेरित करते हुए हिंदी विषय के रिसोर्स पर्सन रविकांत, रविंद्र सिंह और पंजाबी विषय के गुरदर्शन सिंह, नरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से गुणांतमक शिक्षा के तैयार किए जाने वाले अलग-अलग प्रोजेक्टों को स्कूल स्तर पर अमली जामा पहनाने में अध्यापक एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्कूल अध्यापकों को डटकर मेहनत करने के लिए कहा।

Advertisements

उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए पीजीआइ सर्वेक्षण में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में बाकी राज्यों में अग्रिम रहा है और अब ट्रेनिग में भी पंजाब के शिक्षा विभाग की कारगुजारी बढिय़ा रहेगी। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में होने वाले नेस की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अगस्त, सितंबर और अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह बैठकें की जाएंगी, जिसके अंतर्गत नेस की तर्ज पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में तीन पड़ावों में अभ्यास किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विषयों के अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here