नाले में गिरे सांड ने दम तोड़ा, करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप वर्मा। वार्ड नंबर 32 में पढ़ते मोहल्ला प्रेमगढ़ में नाले में गिरे सांड को निकलाने में मोहल्ला निवासियों, फायर ब्रिगेड और निगम कर्मियों के पसीने छूट गए। उन्होंने सांड को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। नाले में सांड गिरे होने की खबर मोहल्ला निवासियों द्वारा युवा समाज सेवक पंडित दीपक शारदा को दी गई। शारदा ने तुरंत साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर सांड को निकालने की कोशिशें शुरु की और एनीमल केयर सोसायटी को इस संबंधी बताया। सोसायटी की तरफ से पहुंचे सदस्यों ने भी काफी मदद की।

Advertisements

 

murliwala

इसी बीच नगर निगम से इंस्पैक्टर जनक राज, हीरा लाल, फायर ब्रिगेड से ओंकार सिंह, रवि कुमार, विनोद कुमार सब फायर अधिकारी, शुभम, ईश्वर सैनी, विजय कुमार ने सैंड को क्रेन की मदद से निकाला। दीपक शारदा ने बताया कि सांड इतना भारी था कि उसे नाले से निकलाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि उसे निकालने के लिए रस्सी डालना मुश्किल होने के कारण राहत कार्य में देरी हुई। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड व निगम कर्मियों ने उनकी व मोहल्ला निवासियों के सहयोग से सांड को नाले से क्रेम की मदद से निकाला। उन्होंने बताया कि सांड को बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया था। जिसका बाद में निगम द्वारा संस्कार किया गया। इस मौके पर अरुण कुमार, शुभम, वासू, बावा, अनिल, मेछी, लड्डू, विपन आदि ने भी सांड को निकालने में मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here