होशियारपुर पुलिस को सफलता: हथियार तस्करी गिरोह के 5 सदस्य काबू, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डीजीपी दिनकर गुप्ता के आदेशों पर पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों, नशा तस्करों और गैरकानूनी हथियारों की तस्करों के खि़लाफ़ चलाई गई मुहिम के अधीन होशियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल के दिशानिर्देशों पर पुलिस ने हथियारों की स्मगलिंग करने वाले गैंगस्टरों के नैटवर्क को तोडऩे में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मुहिम के अंतर्गत तुषार गुप्ता सहायक कप्तान पुलिस सब-डिविजऩ गढ़शंकर की निगरानी अधीन थाना गढ़शंकर की पुलिस की तरफ से तारीख़ 26 जुलाई 2021 को दो स्कूटरी पर सवार व्यक्तियों सुखपाल सिंह पुत्र सोहण सिंह निवासी माडल टाऊन आनन्दपुर साहिब जि़ला रूपनगर और अमरिन्दर सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी बुर्ज थाना आनन्दपुर साहिब जि़ला रूपनगर हाल निवासी न्यू सन्नी एनकलेव मोहाली को काबू किया था। पुलिस ने उनसे 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगज़ीन और 6 कारतूस जिंदा बरामद किए थे। इस संबंधी मुकदमा नं 115, तारीख 26.07.2021 अ.ध. 25-54-59 आर्मज एक्ट दर्ज किया गया था।

Advertisements

आरोपियों से पूछताछ दौरान मोहम्मद शमशाद अंसारी पुत्र मोहम्मद अहशाद अंसारी निवासी मेरठ को मेरठ (यू.पी) का नाम नाजायज हथियार की तस्करी करने सम्बन्धी सामने आया। जिस पर रवीन्द्र पाल सिंह संधू पी.पी.एस एस.पी./इन होशियारपुर की निगरानी अधीन तुषार गुप्ता आई. पी.एस ए.एस.पी सब-डिविजऩ गढ़शंकर समेत इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ की टीम की तरफ से मोहम्मद शमशाद अंसारी पुत्र मोहम्मद अहशाद अंसारी निवासी मेरठ को मेरठ (यू.पी) से गिरफतार करके उससे 5 पिस्तौल 30 बोर और 10 जिंदर कारतूस 32 बोर और 5 स्पेयर मैगज़ीन बरामद किये गए। मोहम्मद शमशाद से पूछताछ की गई तो की पूछताछ और अश्वनी कुमार उर्फ सरपंच पुत्र शाम लाल निवासी खिदरपुरा थाना पिहोवा जि़ला कुरूक्षेत्र और मुहम्मद आसिफ पुत्र जुमीन अहमद निवासी साहबवाला जि़ला गाजियाबाद के नाम सामने आया, जिनको आज तारीख़ 30.07.21 को गिरफतार करके इनसे 01 स्कोडा कार सामान्य यू.पी-14-0906, 2 पिस्तौल 9, एक पिस्तौल देसी 30 बोर समेत 10 कारतूस जिंदा 30 बोर बरामद किये गए।

अश्वनी कुमार उर्फ सरपंच की पूछताछ से यह बात भी सामने आई है कि पिछले दो महीनों से यह 9 पिस्तौल अलग-अलग गैंगस्टरों को सप्लाई कर चुका है। जिस संबंधी पुलिस द्वारा जांच जारी है। एसएसपी स्री माहल ने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह से अब तक उक्त मामले के अलावा 13 अन्य मामले हथियारों से जुड़े दर्ज किए जा चुके हैं और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों से 42 पिस्तौल, 8 मैगजीन और 184 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें उम्मीद है कि हथियार तस्करी से जुड़ी और कडिय़ां भी सामने आएंगी और इस तस्करी में लगे मुख्य लोगों तक पुलिस जल्द पहुंचेंगी। जिसके लिए पुलिस द्वारा आप्रेशन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here