हिमाचल प्रदेश जाने वाले श्रद्धालु कोविड-19 निर्देशों का गंभीरता से करें पालन: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले व हिमाचल प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थानों पर जाने वाले श्रद्धालु कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य निर्देशों का पूरा पालन करें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए नियम बनाए गए है, जिनका गंभीरता से पालन करना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक संस्थाओं से विचार विमर्श के बाद कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका जनहित में पालन बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर की सीमा वाले रास्ते के दोनों तरफ जहां लंगर लगाने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है वहीं सडक़ के दोनों तरफ निर्धारित स्थान पर डी.जे. आदि बजाने पर भी पूर्ण पाबंदी है।

Advertisements

इस लिए सभी लोग नियमों का पालन करें ताकि कानूनी व्यवस्था बनी रहे।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कुछ तय स्थानों पर कुछ संगठनों को कोविड नियमों का पालन करते हुए लंगर लगाने की मंजूरी दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर दर्शनों के बाद होशियारपुर में दाखिल होने वाले श्रद्धालुओं के पंजाब हिमाचल सीमा पर आर.ए.टी टैस्ट अनिवार्य कर दिए गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य में उनके प्रवेश को आज्ञा दी जाएगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जाने वाले श्रद्धालुओं को अपील की कि वे जरुरी टैस्ट रिपोर्ट लेकर ही हिमाचल सीमा पर जाएं ताकि परेशानी से बचा जा सके।

अपनीत रियात ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पब्लिक हैल्थ, पुलिस की टीमें 24 घंटे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौजूद है। उन्होंने बताया कि पंजाब हिमाचल सीमा पर बाकी स्थानों से सुचारु ट्रैफिक प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए जिला पुलिस को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारी ओर से रखी गई सावधानी ही हमें कोविड-19 से बचा सकती है।
                                                

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here