याएयर इशेल काऊंसलर इंटरनैशनल कोआप्रेशन साईंस एंड एग्रीकल्चर अंबेसी ऑफ इजरायल और ब्रह्म देव प्रोजैक्ट अधिकारी ने खनौड़ा में किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंडो-इजरायल एग्रीकल्चर्ल वर्क प्लान अधीन स्थापित सैंटर ऑफ एक्सीलैंस फार फ्रूटस (नींबू जाति) खनौड़ा जिला होशियारपुर में याएयर इशेल काऊंसलर इंटरनैशनल कोआप्रेशन साईंस एंड एग्रीकल्चर अंबेसी ऑफ इजरायल और ब्रह्म देव प्रोजैक्ट अधिकारी द्वारा दौरा किया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह डिप्टी डायरैक्टर बागबानी होशियारपुर और प्रोजैक्ट अधिकारी सीईएफ सिटरस खनौड़ा डा. बलविंदर सिंह द्वारा सैंटर की प्रगति रिपोर्ट सांझी की। डा. बलविंदर सिंह द्वारा इजरायल से लाई नींबू जाति की अलग-अलग किस्में के दिखावे, नींबू जाति की नर्सरी, पोस्ट हारवैस्ट मैनेजमैंट आदि विषयों पर जानकारी याएयर इशेल के साथ सांझी की।

Advertisements

इसके अलावा डा. बलविंदर सिंह नींबू जाति की अन्य नई किस्में इजरायल से मंगलवाने और पोस्ट हारवैस्ट मैनेजमैंट के साथ संबंधित तकनीकी मांग की। याएयर इशेल द्वारा सैंटर का दौरान सैंटर में किए जाते कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में इजरायल द्वारा सैंटर ऑफ एक्सीलैस फार फ्रूटस खनौड़ा में इजरायल व अन्य नई तकनीकों और सिस्टम जरमप्लाजम देने का भरोसा भी जताया। इस अवसर पर दिनेश कुमार डिप्टी डायरैक्टर बागबानी मोहाली, डा. दलजीत सिंह गिल प्रोजैक्ट अधिकारी सैंटर ऑफ एक्सीलैंस फार वैजीटेबल करतारपुर, जसपाल सिंह बागबानी विकास अधिकारी होशियारपुर, हरजीत सिंह बागबानी विकास अधिकारी माहिलपुर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here