नोडल अधिकारी ने जिले के कॉलेजों में इलैकटोरल लीटरेसी क्लब सदस्यों को वोटों सम्बंधी दी ट्रेनिंग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के वाईस प्रिंसीपल जोगेश के सहयोग से जि़ला होशियारपुर के महाविद्यालयों के इलैकटोरल लीटरेसीक्लब के नोडल अफसरों तथा महाविद्यालयों के कैंपस अम्बैसडरों को जूम मीटिंग के ज़रिए टेऊनिंग दी गई। इस दौरान जोगेश, वाईस प्रिंसीपल, सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने मीटिंग में शामिल सभी सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंनें भारतीय लोकतन्त्र में वोट के महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisements

उनके बाद राजेश शर्मा और धर्मवीर अस्सिटैंट नोडल अफसर की ओर से चुनाव साक्षरता क्लब के बारे में जानकारी दी गई और अलग-अलग कॉलेजों के नोडल अफसर और कैंपस अम्बैडसडरों को नई वोटे बनवाने के बारे में, वोट कटवाने और वोट संबंधी जानकारी को ठीक करवाने संबंधी फार्मों को जानकारी दी गई। होशियारपुर जि़ले के 35 कॉलेजों के 35 असिस्टैंट नोडल अफसर और लगभग 30 विद्यार्थी इसमें सम्मिलित हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here