दीपावली की खुशियों के साथ-साथ कोरोना से बचाव का भी रखें ध्यान: हरीश आनंद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बेशक पंजाब सरकार द्वारा लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की इजाजत दे दी गई हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी चर्म सीमा पर है ऐसे में जो लोग घरों से बाहर निकलकर दीपावली के संबंध में बाजारों में खरीददारी करने जा रहे हैं उनके लिए हिदायतों का पालन करना आवश्यक है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि त्योहार की खुशी में लोग बाजारों में निकल तो रहे हैं लेकिन, न तो अधिकतर लोगों के चेहरों पर मास्क है और न ही खरीददारी करते समय लोग सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।

Advertisements

अब के समय में स्थिति इतनी नाजुक हो चुकी है कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद आगे आना होगा और स्वयं को महामारी के प्रति जागरूकता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि दीपावली हमारा लोकप्रिय त्योहार है और इस पर्व को लेकर लोगों में एक खासा उत्साह होता है, लेकिन हमें ऐसे में यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना का काल अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि रोजाना बढ़ रहे संक्रमण से हमें खुद का बचाव करने की आवश्यकता है इसलिए हमें बाजारों में या किसी धार्मिक स्थल पर जाते समय सरकारी हिदायतों का पालन करना चाहिए, जैसे कि सामाजिक दूरी, सैनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करना। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों और शहरवासियों को बधाई देते हुए अपना व अपने परिवार का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पहले भी कोरोना को हराया है उसी प्रकार ही हिदायतों का पालन करते हुए कोरोना पर जीत पाकर अपने दिन-त्योहारों को उत्साह पूर्वक मना सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here