डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कोविड -19 प्रभावित बच्चों को कल्याण योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के नेतृत्व वाली ज़िला स्तरीय समिति की तरफ से बुद्धवार को उन सभी 40 कोविड -19 प्रभावित बच्चों को पैनशन लाभ प्रदान करने को मंज़ूर दी गई, जिन्होनें कोरोना वायरस महामारी कारण अपने माता -पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है। एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि सरकार की कल्याण योजनाओं अधीन सभी बच्चों की कवरेज को यकीनी बनाया जाए। उन्होनें आगे कहा कि ऐसे बच्चे ग्रैजुएशन तक मुफ़्त शिक्षा, स्मार्ट राशन कार्ड योजना अधीन लाभ, सरबत् स्वास्थ्य बीमा योजना, उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए रोज़गार के अवसरों और 1500 रुपए की महीनावार पैनशन के हकदार है। उन्होनें कहा कि किसी परिवार के रोज़ी -रोटी कमाने वाले की मौत होने की स्थिति में मृतक के पति /पत्नी को रोज़गार के अवसर दिए जाएंगे।

Advertisements

श्री थोरी ने बताया कि प्रशासन को अब तक 40 केस मिले और ज़िला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को सभी बच्चों को तुरंत महीनावार पैनशन शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके इलावा इनकी शिक्षा और पोषण का भी ख़्याल रखा जाना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि योग्य लाभपातरी सहायता के लिए सीधे तौर पर डी. एस. एस. ओ. दफ़्तर और डी. सी. पी. ओ. दफ़्तर में उनके फ़ोन नंबरों 0181 -2258199, 0181 -2459634, 9914586494 पर काल कर सकते है ।उन्होनें आधिकारियों को कहा कि वह कोविड -19 प्रभावित बच्चों को कल्याण योजनाओं का लाभ पहुँचाने को प्राथमिकता दे, क्योंकि इस काम में किसी भी प्रकार की ढील को सख़्ती से पूरा किया जाएगा। उन्होनें अलग -अलग विभागों को इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभपातरियों को कवर करने के लिए आंगणवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों और अन्य फील्ड स्टाफ को शामिल करने के आदेश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here