कलाकार पम्मी बाई की अगुवाई में भंगड़ा विश्व लीग संबंधी हुई बैठक

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाबी लोक नाच भंगड़ा को पेशावर रूप देने के लिए कलाकार परमजीत सिंह सिद्धू पम्मी बाई की अगुवाई में एक मीटिंग हुई। भंगड़ा कोच राजबीर सिंह टांडा व पवन कुमार की देखरेख में हुई मीटिंग में मुख्य मेहमान पम्मी बाई ने भंगड़ा प्रेमियों के साथ भंगड़ा को प्रोफेशनल रूप देने के लिए एसोसिएशन व भंगड़ा विश्व लीग बनाने के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पम्मी बाई ने बताया कि इस मुहिम तहत राज्य लैवल की संस्था बनाकर भंगड़ा का प्रचार और प्रसार करने के साथ इसकी सिखलाई के प्रयास संगठित रूप में किए जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य भंगड़ा को ग्लोबल लैवल पर पेशावर रूप देने के साथ साथ नौजवान पीड़ी और बच्चों के बीच भंगड़ा और पंजाबी सभ्याचार प्रति रूचि का संचार करना है। इस मौके प्रितपाल सिंह नंगल, डा. कुलवंत सिंह रंधावा, प्रोफेसर परगट सिंह, हरमन सिंह बंगा, हरमन रत्न दोराहा, बलविंदर सिंह गुरु राजू खन्ना, सत करतार सिंह, अमरिंदर सिंह बिल्ला, मनीष कुमार, शैरी टांडा, नरेश कुमार, सेठी, सूरज, प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह, रोबिन, लवली के साथ कॉलेज की भंगड़ा टीमों के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here