नौकरी के लिए निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों के लिए छूट की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाजिक संघर्ष पार्टी पंजाब के प्रधान मास्टर महिंद्र सिंह हीर तथा जिला प्रधान नम्बरदार सुखविंद्र लाल ने एक सांझी प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए पंजाब सरकार द्वारा चुनावों के समय लाखों बेरोज़गारों को नौकरी देने के झूठे वादे करके वोटें प्राप्त करने के बाद सरकार का साढे चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भी प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरीयां ना मिलने के कारण वे आयु की सीमा (ओवर ऐज) को पार कर रहे हैं, जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके कारण हज़ारों ऐसे परिवारों का जीवन संघर्ष में फस कर रह गया है। उम्मीदवार तथा उनका परिवार निराश हो कर बैठा है, क्योंकि आयु सीमा पार कर जाने के कारण नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं दे सकते। सरकार की तरफ से पंजाब के लाखों नोजवानों के साथ  यह बहुत बड़ा अन्याय है। 

Advertisements

श्री हीर ने सरकार से जोरदार मांग की कि हर  विभाग में जो नौकरियों के लिए विज्ञापन दिये जा रहे हैं जैसे कि ई.टी.टी. अध्यापकों की भर्ती यां अन्य उनके लिए आवेदन देने के लिए सरकार की गलत नीति के कारण आयु सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों के लिए कम से कम तीन वर्ष की छूट तुरंत दी जाये तथा बाकि 10 वर्षों से अधिक अवधि के लिए ठेके पर तथा कच्चे तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाए तथा अपने चुनावी वादे के अनुसार अन्य कर्मचारी जैसे कि नगरपालिका के कर्मचारी, आशा वर्करज़, मिडडे मील वर्करज़, आंगनबाड़ी वर्करज़, पैंशनरज़ तथा अन्य वर्ग के कर्मचारियों की मांगें मुलाजि़मों के संगठनों के साथ बातचीत करे पूरी करने की ज़ोरदार मांग की। ताकि पंजाब से अस्थिरता, अविश्वास तथा अशांति बाला माहौल बदला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here