सुखदेव ढींढसा की तरफ से बनाए तीसरे मोर्चे को मिलेगा पंजाब में भारी समर्थन: धुग्गा
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) की एक आवश्यक बैठक सतविंद्र पाल सिंह रामदासपुर की प्रधानगी में होशियारपुर में हुई जिसमें पार्टी प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा द्वारा गुरु ग्रन्थ साहिब जी की विचारधारा तथा सर्बत के भले के लिए पंजाब समर्थक तीसरे मोर्चे के गठन का ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्लियामानी सचिव तथा एस.सी. विंग के प्रधान देस राज धुग्गा ने कहा कि पार्टी प्रधान स. सुखदेव सिंह ढींढसा द्वारा साहिब कांशी राम जी तथा भीम राव आंबेडकर साहिब जी की सोच को अमली जामा पहनाने के लिए किया गया यह गठजोड़ पंजाब के लागों के लिए एक नई आशा की किरन ले कर आया है। आज साहिब कांशी राम जी की बहनजी सरवण कौर तथा आज़ाद समाज पार्टी तथा भीम सेना के प्रमुख एडवोकेटचन्द्र शेखर की अगुवाई में पंजाब को बदहाली तथा अविश्वास के माहौल से निकाल कर मज़दूरों तथा किसानों की भलाई के लिए काम करेगा। इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रधान सतविंद्र पाल सिंह रामदासपुर ने कहा कि यह गठजोड़ राजनीतिक नहीं बल्कि सैद्धांतिक है। आज हर कोई राजनीतिक पार्टियों से दुखी है तथा पंजाब के लोग आने वाले 2022 के चुनावों में इनको मुह नहीं लगाएंगे। उन्होने कहा कि जल्दी ही जिला स्तरीय मीटिंग करके पार्टी का ढांचा बनाया जायेगा। ढींढसा द्वारा बनाए गए इस तीसरे मोर्चे ने पंजाबियों में एक नये इमानदार तथा पंजाब समर्थक लीडरशिप की आशा की किरन जगाई है। इस अवसर पर महासचिव अवतार सिंह जौहल तथा महासचिव मनजीत सिंह दसूहा ने अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि पारंपरिक पार्टियों द्वारा पंजाब के लोगों के साथ झूठे लुभावने वादे किए जा रहे हैं पर इन पार्टियों के पास इन वादों को पूरा करने के लिए कोई रोड मैप नहीं है। केवल वोटरों को गुमराह किया जा रहा है। इस अवसर पर मास्टर कुलविंद्र सिंह जंडा तथा हरबंस सिंह मंझपुर ने कहा कि बादलों के राज के समय सिक्खी तथा धार्मिक संस्थाओं को बेेहद दुर्भाग्यपूण धटनाओं का सामना करना पड़ा। आज का समय हर उस धटना का हिसाब लेने बाला है, पंजाब के लोग बादलों को मुंह नहीं लगाएंगे। इस अवसर पर प्रमिंद्र सिंह पन्नु पूर्व चेयरमैन पी.ए.डी.बी. तथा यूथ विंग के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह सैनी भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here