हलके के 8 हजार बेजमीनें व मजदूरों का 17.73 करोड़ का कर्ज होगा माफ, राशि जारी: विधायक आदिया


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़):
पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले जनता के साथ जो वायदे किए थे उनमें से अधिकतर को पूरा कर दिया गया है। इन वायदों में किसानों, बेजमीनें तथा मजदूरों के कर्ज मुख्य थे। जिन्हें लगभग माफ कर दिया गया है तथा आगे भी यह क्रम जारी है। इसीकड़ी के तहत पंजाब सरकार द्वारा हलका शाम चौरासी के 8 हजार बेजमीनें एवं मजदूरों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। जिसके तहत करीब 17.73 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। यह जानकारी हलका विधायक पवन कुमार आदिया ने प्रैस विज्ञप्ति में दी।

Advertisements

विधायक आदिया ने कहा कि बेजमीनें एव मजदूर वर्ग हमारी सामाजिक कड़ी के मुख्य अंग हैं और इनकी बेहतरी के लिए भी सरकार ने बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं। जिसके तहत कर्ज माफी मुख्य थी। जिसे मुख्य रखते हुए सरकार ने 8 हजार लाभपात्रियों के लिए उक्त राशि जारी कर दी है। जिसके चैक 20 अगस्त को दे दिए जाएंगे। विधायक आदिया ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रदेश व प्रदेश वासियों की भलाई के लिए पहले दिन से प्रयासरत है और जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। जिसके चलते पंजाब का विकास एक बार फिर से पटड़ी पर लौट सका है। उन्होंने हलका निवासियों से अपील की कि वह सरकार पर भरोसा रखें और चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि जो कार्य रहते हैं वह भी समय पर पूरे करवाए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here