तंग मानसिकता वाले लोग ही कटरपंथी कहलाते है: विजय राणा

हाजीपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- प्रवीन सोहल: तंग मानसिकता वाले लोग ही कट्टूरपंती कहलाते हैं, तथा समाज में अव्यवस्था फैला कर समाज को जन्नुम बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही लोगो द्वारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर शहर में सांझे पंजाब (बटवारे से पहले) के शासक महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है, जिस से पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू सिख भाईचारा ही नही, बल्कि हरेक हिंदुस्तानी आहत है, और पाकिस्तान में पनप रहे कट्टूरपंतीयों की कड़ी निन्दा करता है। समाजसेवी संस्था आर ई आर सी संघ परिवार’ मौजूदा पंजाब सरकार तथा केंद्र सरकार से अपील करता है कि पाकिस्तान की इस गलती तो हल्के में ना लेते हुए उसके खिलाफ बनती करवाई की जाए।

Advertisements

महाराजा रणजीत सिंह जी वो महान शासक थे, जिनके राज्य में किसी से भी किसी प्रकार का भेद भाव नहीं किया जाता था। ऐसे शासक की प्रतिमा, मौजूदा तथा भविष्य में गठित होने वाली सभी सरकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कट्टूरपंति विचारधारा की निंदा करते हुए संघ अध्यक्ष विजय राणा घगवाल ने सर्व समाज को सद्भावना बना कर जीने की अपील की। उन्होंने कहा कि,”मजहब नहीं सिखाता, आपस में वैर रखना” । इसलिए सभी धर्म एक दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी कड़वाहटों को आपसी प्यार में बदलने का प्रयास करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here