अशनूर और केशव ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में जीते सोने के मैडल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सिल्वर ओक इंटरनैशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहबाजपुर के निशानेबाजों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और क्षेत्र को रोशन किया है। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के मार्गदर्शन में, कोच संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्कूल की शूटिंग टीम ने  कर्नल शार्प शूटर, जालंधर की शूटिंग रेंज में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा एवं प्रशासक मुनीषा संगर ने बताया  कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के दो निशानेबाज़ों  अशनूर हुंदल और केशव पासी ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते है |

Advertisements

स्कूल मैनेजर करनजीत सिंह और तरण सैनी ने भी बच्चों और उनके कोच संजीव कुमार शर्मा के अथक परिश्रम की सराहना की और उम्मीद जताई कि ये बच्चे भविष्य में जल्द ही देश के लिए पदक जीतेंगे। इस अवसर पर बिक्रमजीत सिंह भेला, अमरजीत कौर सैनी, गजिंदर पाल सिंह, जगबंधन सिंह, राजवीर कौर, राजविंदर कौर, मैडम विशाल, मैडम मधु और अन्य स्टाफ सदस्यों ने पदक जीतने वाले छात्रों को बधाई दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here