जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड योद्धाओं को कौशल और निपुण बनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह की तरफ से आज मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टैंट कोर्स की शुरुआत की। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िला जालंधर में मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर में जनरल डियूटी असिस्टेंट का कोर्स करवाया जा रहा है और कुल 40 शिक्षार्थी इस क्रेश कोर्स का लाभ ले रहे है। इनमें कुल 18 शिक्षार्थी 21 दिन का प्रशिक्षण लेने के उपरांत सिविल अस्पताल, जालंधर में 90 दिन के लिए आन जॉब प्रशिक्षण ले रहे है, जिनको प्रशिक्षण लेने के उपरांत जालंधर में अस्पतालों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह कोरोना योद्धा आने वाले समय में कोविड -19 महामारी से निपटने में सहायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ज़िले के अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिए सरकार की तरफ से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िले के युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ जहाँ उम्मीदवारों को रोज़गार प्राप्त होगा वहीं इस महामारी दौरान उनको समाज सेवा करने का मौका भी प्राप्त होगा।