वार्ड 4 की महिलाओं ने पुरातन सभ्यता व संस्कृति के साथ मनाया तीज का त्यौहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अर्पण वैल्फेयर सोसायटी वार्ड 4 की अध्यक्ष कंचन वशिष्ठ मेहरा की अध्यक्षता में पुरातन सभ्यता व संस्कृति की महक बिखेरता तीज का त्यौहार मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डा. शिवानी अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि तीज का त्योहार बेटियों और बहनों के मिलाप का विरासती त्योहार है। आज के युग में औरतें चांद तक पहुंच चुकी हैं तथा देश की उन्नति में पूरा योगदान डाल रही है इसलिए अपनी प्रतिभा को बिना छुपाए आगे आना चाहिए। सोसायटी की अध्यक्ष कंचन विशिष्ट मेहरा ने कहा कि ऐसे त्योहार हमारी पुरातन संस्कृति व सभ्याचार के प्रतीक हैं तथा उन्हें संभाले रखना तथा अगली पीढ़ी को बताना हमारी जिम्मेवारी है।

Advertisements

इस दौरान करवाए गए डांस मुकाबले में निधि विज व आकृति विज ने पहला, नीना कुमरा व सोनिया मेहरा ने दूसरा, व तमन्ना गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महिलाओं ने गीत और गिद्दा पेश कर सबका मन मोह लिया। इस शुभ अवसर पर ममता वशिष्ठ, सोनिया, अनु ,प्रिया, मोनिका चड्ढा, डोली शर्मा, दीपिका मेहरा, अंबिका शर्मा, मीनू ठाकुर, इंद्रजीत, मीनू आनंद, ईशा मेहरा, सिमरन, नीलम, अल्का शर्मा, निष्ठा, काव्या, आदि महिलाओं व बच्चों ने त्योहार की खुशी मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here