जनौड़ी पहुंचने पर गांव वासियों ने शेर सिंह राणा का किया स्वागत व सम्मान

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: राकेश शर्मा। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राजपूत नेता शेर सिंह राणा का आज गांव जनौड़ी पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। बलराम ठाकुर भानोवाल वालों ने बताया कि राणा अपने पंजाब दौरे के संबंध में ही जनौड़ी गांव में आए हैं। इससे पहले उन्हें हरिद्वार उत्तराखंड में लोगों द्वारा भरपूर प्यार और सम्मान दिया गया। शेर सिंह राणा ने कहा कि स्वर्ण जातियों की दुर्दशा एवं तत्कालीन सरकारों के व्यवहार से दुखी होकर उनके द्वारा राष्ट्रवादी लोक जन पार्टी का गठन किया गया है। जो युवा पीढ़ी को आ रही कठिनाइयों के समाधान के लिए भरसक प्रयास करेगी।

Advertisements

उन्होंने अपनी तिहाड़ जेल की यात्रा तथा कंधार हवाई जैक मामले में तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह द्वारा गजनी से आकर भारत में यह बताए जाने पर कि पृथ्वीराज चौहान की समाधी का जूतों से अपमान करने के बाद मोहम्मद गौरी की समाधि को नमन किया जाता है। तब मन ही मन चौहान के अवशेष भारत लाने का प्रण कर लिया था। जिसे बहुत ही चुनौतीपूर्ण ढंग से पूरा किया गया और अवशेषों को गंगा मैया में विसर्जित करने की याद को भी उपस्थिति के साथ सांझा किया। इस मौके करणी सेना पंजाब के लकी ठाकुर के साथ-साथ सनी डढवाल, राजेंद्र सिंह, फतेह सिंह, सुमीर डढवाल, देवेंद्र सिंह, बलराम सिंह, सुखबीर,अजमेर, सुमेश, सुखदेव, राममूर्ति, सरपंच सुलिन्द्र सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here