लावारिस पशुओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा निगम: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जो नगर निगम अपने आस पास धूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में नहीं पहुंचा सकती उस नगर निगम से शहर में धूम रहे लावारिस पशुओं के बारे में शहरवासी क्या उम्मीद लगा सकते हैं, इस बात का प्रगटावा जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने  नगर निगम के साथ जाते साईं बाबा मंदिर के मोड़ पर धूम रहे लावारिस पशुओं के बारे में किया। उन्होने कहा इसी सड़क से मेयर और नगर निगम के अधिकारी आते जाते हैं, हैरानी की बात है कि यह लावारिस पशु उनको नज़र नहीं आते। उन्होने कहा कि डेवलेपमेंट टैक्स और ना जाने कौन कौन से टैक्स बढ़ाने का तो समय है शहर के विकास के बारे में बताने का समय है परन्तु जनता को लावारिस पशुओं से राहत दिलाने के लिए नगर निगम और सरकार दोनो के पास समय नहीं है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने आगे कहा कि शहर में कई गौशालायें हैं और जनता सरकार को काऊसैसॅ भी देती है, इसके बावजूद जनता को अपनी जान हथेली पर रख कर धूमना पड़ रहा है, जिसकी जिम्मेदारी लेने को कोई भी तैयार नहीं है। कर्मवीर बाली ने मांग की कि नगर निगम आम आदमी की इंश्योरेंस मुफ्त में करे ताकि किसी अभागे को जान गवानें या दुर्घटनाग्रस्त होने पर परिवार को इंश्योरेंस से आर्थिक सहायता तो मिल सके। उन्होने कहा कि लावारिस पशुओं को लेकर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से भागती नज़र आ रही है लेकिन उसे भागने नहीं दिया जायेगा। शहर में सही मायने में विकास उस दिन माना जायेगा जिस दिन शहरवासियों को लावारिस पशुओं से निजात मिलेगी। कर्मवीर बाली ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उसी पार्टी को वोट दें जो लावारिस पशुओं से राहत दिलाने का ऐलान अपने चुनावी धोषणा पत्र में करे और चुनावों से पहले – पहले लावारिेस पशुओं से शहर वासियों को राहत दिलाये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here