28 अगस्त को होशियारपुर वार मैमोरियल पर ’’फ्रीडम रन’’ का होगा आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के जि़ला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय दौड ’’वार मैमोरियल होशियारपुर’’ से शुरू होकर गर्वमैंट कॉलेज होशियारपुर तक होगी जिस दौड़ का आरम्भ सुन्दर शाम अरोड़ा कैबिनेट मनिस्टर झंडी दिखाकर करेंगे। इसमें जिले में नेहरू युवा केंद्र व एन.एस.एस और युवा क्लब पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया जायेगा।’’जन भागीदारी से जन आंदोलन’’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में लैफ्टिनैंट जनरल जे.एस.ढिल्लों तथा डाक्टर जसविन्दर सिंह प्रिंसीपल गर्वमैंट कॉलेज होशियारपुर विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। अशोक पुरी तथा प्रमोद कुमार के सह-संचालन से आयोजित किए जा रहे जिले के इस कार्यक्रम में कम से कम 100 लोगों की प्रतिभागिता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा राज्य राष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 4275000 युवाओं की प्रतिभागीता होगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 76 कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Advertisements

जिला स्तर पर जिला होशियारपुर में होने वाली फ्रीडम रन का आयोजन 28 अगस्त 2021 प्रात: 10.00 बजे नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर द्वारा किया जा रहा है। दौड़ के इन कार्यक्रमों के उद्घाटन स्थल पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विकसित हो रहे भारत की उपलब्धियों पर प्रबुद्ध और प्रेरक व्यक्तियों द्वारा चर्चा की जाएगी इसी प्रकार समापन स्थल गर्वमैंट कॉलेज होशियारपुर पर भी एक समापन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रगान के उपरान्त मुख्यातिथी युवाओं को सम्बोधन करेंगे तथा इस दौड़ को अन्तर्राष्ट्रीय दौड़ा का एस.पी.शर्मा नेतृत्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here