पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के लिए कम से कम 10 दिन चले विधानसभा सत्र: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया  बिट्टू ,हरदोखानपुर  मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद, जिला सोशल मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा ने प्रैस  नोट में कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के मुद्दों की तरफ  बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही व कैप्टन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है  तथा जो वायदे  करके सरकार सत्ता में आई थी उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस के प्रधान से लेकर कई मंत्री तथा विधायक  तक इस बात पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं कि सरकार ने अपने वायदे  बेअदबी  के दोषियों को सजा दिलवाना, पंजाब को नशा मुक्त करना,सस्ती बिजली देना, किसानों के पूरे  कर्जे माफ करना, घर-घर नौकरी देना, स्मार्टफोन देना,बेरोजगारी भत्ता देना, ₹2500  प्रति महीना बुढ़ापा पेंशन देना आदि शामिल है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  ड्रामेबाजी करके लोगों का ध्यान सरकार की असफलताओं की तरफ से हटाना चाहते हैं पूरे नहीं किये।  सिद्धु को मीडिया की तरफ से 1 सप्ताह चलाने वाले विधानसभा सत्र तथा बिजली समझौते को रद्द करने का कानून पास करवाने जैसी मांगे  मीडिया में रखने की बजाय पार्टी के प्लेटफार्म पर रखकर मनवानी चाहिए। उनहोंने कहा कि ऐसा  लगता है कि नवजोत सिंह सिद्धु कांग्रेस के प्रधान न हो कर किसी विपक्षी पार्टी की तरफ से ब्यानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर कलाह  ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया है। जिससे पंजाब 10 साल पीछे चला  गया है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि 1 दिन का प्रस्तावित विधानसभा सत्र को बढ़ाकर कम से कम 10 दिन का करना चाहिए जिससे पंजाब के लोगों की तकलीफों तथा पंजाब के मुद्दों पर खुलकर बहस हो सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here