उपायुक्त ने पोषण माह और मातृवंदना सप्ताह का किया शुभारंभ

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। उपायुक्त हमीरपुर ने बुधवार को पोषण माह और मातृवंदना सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में आंगनबाड़ी कर्मचारियों और अन्य महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सेल्फी कार्नर तथा हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। उपायुक्त ने बताया कि एक से सात सितंबर तक आयोजित किए जा रहे मातृ वंदना सप्ताह की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। इस सप्ताह के दौरान मातृ वंदना योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में भी मनाया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन, लंबाई और अन्य शारीरिक मानकों की जांच करेंगी, ताकि बच्चों के पोषण स्तर के अनुसार सामान्य, कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर पोषण के लिए जागरुक किया जाएगा। जागरुकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर बिरला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here