बीएड को जेबीटी के लिए मान्य करने का विरोध, सैंकड़ों जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सडक़ पर उतर लगाए नारे

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बीएड धारकों को भी जेबीटी भर्ती के लिए मान्यता देने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को जिला हमीरपुर जेबीटी बेरोजगार संघ के सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल जेबीटी प्रशिक्षु इस बात का विरोध कर रहे थे कि बीएड करने वाले जेबीटी टेट क्वालीफाई नहीं हैं। ऐसे में उन्हें जेबीटी भर्ती में शामिल नहीं किया चाहिए।

Advertisements

जेबीटी बेरोजगार संघ के हमीरपुर ज़िला के प्रधान अखिलेश ने कहा कि उनके साथ सरासर बेइंसाफ़ी है जिस तरह से बीएड धारकों को जेबीटी के एंट्रेस टेस्ट में बैठने की अनुमति दी जा रही है । उन्होंने कहा कि यह जेबीटी धारकों के यह सरासर अन्याय है जिसका वह विरोध करते हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में बीस हजार से ज्यादा जेबीटी डिप्लोमा धारक हैं। बीएड को भर्ती के लिए मान्य करने से इनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। जेबीटी बेरोजगार संघ ने सरकार को चेताया कि अगर उनके पक्ष में फैसला नहीं हुआ तो आगामी शैक्षणिक सत्र से नया बैच नहीं बैठने देंगे। डाइट में कक्षाओं का विरोध किया जाएगा। सरकार को डिप्लोमा भी लौटा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here