सीवरमैनों को सेफ्टी किटें मुहैया कराना और बिना सुरक्षा किट से सीवर की सफ़ाई न करवाना बनाया जाये यकीनी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़) । पंजाब राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री गेजा राम वाल्मीकि ने आज राज्य में काम करते समूह सीवरमैनों को सेफ्टी किटें मुहैया कराने समेत उनसे बिना सुरक्षा किट से सीवर या गटर की सफ़ाई न करवाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है। पंजाब के समूह डिप्टी कमिश्नरों, नगर निगम कमिश्नरों, कार्यसाधक अधिकारियों को लिखे पत्र में श्री गेजा राम ने कहा कि आयोग के ध्यान में आया है कि कई स्थानों पर अभी भी सीवर की सफ़ाई के दौरान लापरवाही इस्तेमाल की जा रही है और जहां कहीं भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है तो आयोग द्वारा उनके विरुद्ध बनती कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Advertisements


श्री वाल्मीकि ने कहा कि हालाँकि आजकल ज़्यादातर सीवर की सफ़ाई का काम आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है परन्तु जिन स्थानों पर मशीनें नहीं पहुँच सकती, वहां यदि सीवरमैनों से सफ़ाई करवाई जाती है तो उनको मुकम्मल सुरक्षा किट देने के उपरांत ही सफ़ाई का कार्य आरंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों में सेवा निभा रहे सीवरमैनों के पास से बिना मुकम्मल सुरक्षा किटों से काम कराना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


चेयरमैन ने आगे कहा कि अगर किसी भी तंग जगह या तंग गली-मुहल्ले में सीवर की सफ़ाई का काम सीवरमैनों के द्वारा किया जाना ज़रूरी है तो सम्बन्धित अधिकारियों /कर्मचारियों की तरफ से सुरक्षा मापदण्डों को ध्यान में रखा जाये और सीवरमैनों द्वारा सीवर की सफ़ाई के दौरान सम्बन्धित अधिकारी का मौके पर उपस्थित होना यकीनी बनाया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here