चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने गांव जट्टपुर का दौरा कर गांव निवासियों के साथ की बैठक

होशियारपुर/चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में 2022 के चुनाव को लेकर हर पार्टी ने अपनी सरगर्मीयां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी के तहत हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार गांव जट्टपुर निवासियों के साथ रूबरू हुए। इस दौरान डा. राज ने गांव में हुए एवं चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। डा. राज ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा हलका चब्बेवाल के गांवों को ग्रांटों के गफ्फे दिए गए हैं ताकि गांवों में विकास कार्य करवाकर तरक्की की राह पर ले जाया जा सके। इनमें स्कूलों के कार्य, सडक़ें, पक्की फिरनियां आओदि के कार्य करवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि गांव जट्टपुर को 24.41 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई थी।

Advertisements

जिस संबंधी गांव के सरपंच प्रेम कुमार ने बताया कि गांव के स्कूल में भर्ती डलवाई गई, गांव की गलियां एवं नालियां बनाई गईं, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज डाला गया तथा इंटरलाकिंग टाइलों वाली गलियां बनाई गईं। जिसका उद्घाटन डा. राज द्वारा किया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ हाई-वे से नसरां तक सडक़ भी मंजूर हो गई है, जिसका काम जल्द शुरु हो जाएगा। यह सडक़ 30.64 लाख रुपये की लागत से बनावाई जाएगी। विधायक डा. राज कुमार के कार्यकाल दौरान चब्बेवाल हलके के लगभग हर गांव ने तरक्की की है। इस मौके पर डा. बलदेव हीर, सरपंच प्रेम कुमार, पुरुषोत्तम लाल, जगतार सिंह, नंदपाल नंबरदार, हरविंदर पाल नंबरदार, सतविंदर कौर पूर्व समिति सदस्य, सुजीत कौर, सुनीता लवली पूर्व सरपंच, बलवीर सिंह पूर्व एसडीओ पंचायती राज, ओम प्रकाश, फूड सप्लाई इंस्पैक्टर रोबिन, कंडी किसान यूनियन प्रधान कुलजिंदर सिंह लाडा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here