भेदभाव बंद करके तुरंत बनाए जाए जरूरतमंदों के नीले कार्ड: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पंचयती राज सैल प्रधान विजय पठानिया, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू), यशपाल शर्मा द्वारा  जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राजनीतिक आधार पर भेदभाव करके  जरूरतमंद लोगों के या  तो नीले कार्ड बनाए ही नहीं गए या  बहुत से नीले कार्ड धारकों के कार्ड काट दिए गए। जिससे लोगों में हाहाकार  मची हुई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय निष्पक्ष तौर पर जांच करवा कर नीले कार्ड बनवाए गए थे, जिनमें से काफी बेवजह काट दिए गए व नये कार्ड बनाने के लिए सरकारी  पोर्टल भी  नहीं खुलता।

Advertisements

 बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो मर गए हैं या  विदेश चले गए हैं उनका भी राशन ना जाने कौन खा रहा है। नीले कार्ड  ना बनने के कारण बड़ी भारी गिनती में लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं व केंद्र सरकार द्वारा जारी गरीब कल्याण योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा। भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार  को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने गरीबों के मामले में ऐसे ही उदासीन रवैया  अपनाए रखा तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी व सरकार की इस आव्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here