मांग पूरी होने पर जावेद खान ने भूख हड़ताल का फैसला लिया वापिस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बाल ठाकरे के वरिष्ठ नेता जावेद खान ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों उन्होने भरवाईं रोड पर स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण को लेकर भूखहड़ताल करने का जो निर्णय लिया था उसे वापिस ले लिया गया है। उन्होने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने उनसे फोन पर बात करके बताया कि जैसा वो चाहते थे उसी अनुसार प्रशासन के माध्यम से कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण का काम करवाया जायेगा तथा इसके लिए जो भी खर्चा आयेगा उसे प्रशासन वहन करेगा। उन्होने जावेद खान को इस संबंध में कमिश्नर नगर निगम मैडम आशिका जैन से मिलने को कहा। आज वह अपने साथियों सहित कमिश्नर नगर निगम मैडम आशिका जैन से मिलने उनके दफ्तर गये तथा वहां बातचीत करने के बाद कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि उन्होने जे.ई. की डयूटी लगा दी है कि कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण पर होने बाले खर्चे का हिसाब बना कर दें ताकि इसका टैंडर निकाल कर शीध्र काम शुरु किया जा सके। 

Advertisements

इस अवसर पर जावेद खान ने कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा तथा कमिश्नर नगर निगम मैडम आशिका जैन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि अरोड़ा जी हर वर्ग की तकलीफ को समझ कर उसका ईमानदारी से हल निकालने का प्रयास करते हैं। उन्होने कहा कि मैं और मेरी टीम अरोड़ा जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। मेरा भूख हड़ताल रखने का मकसद हल हो गया है इस लिए मैं अपनी भूख हड़ताल वापिस ले रहा हूं। मेरी शुरु से ही मांग थी कि सरकार कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण का काम खुद करवा कर दे मुझे कोई पैसा या चैक नहीं चाहिए। इस अवसर पर जावेद खान ने शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी के पंजाब प्रदेश संगठन मंत्री राम पाल शर्मा जी का साथ देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। जावेद खान ने आगे कहा कि कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण के साथ साथ हिन्दुओं के सनातन शमशान स्थलों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए Í इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए एक दिन सब को यहीं आना होता है। उन्होने आगे कहा कि शिव सेना के प्रमुख माननीय उद्धभ साहेब ठाकरे जी भी सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं तथा उनकी सरकार में किसी के साथ भी किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता। इस अवसर पर सीनियर नेता हरजिंद्र सिंह, मंजूर, रिक्की शर्मा, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here