संघर्ष कमेटी की तरफ से वार्ड नं 50 से सोनी मेहरा प्रधान व प्रवीण कुमारी लेडी विंग की प्रधान नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम में जो बिना बताए कार्य पार्षदों को ऐजंडे भेजे जा रहे हैं यह सब जनता द्वारा कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने का नतीजा है। विरोधी पार्षद नामात्र होने के कारण नगर-निगम की लगाम मंत्री के हाथ में है, वो जिधर लगाम खींचते है घोड़ा रूपी नगर-निगम उधर ही दौड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारी मात्र मोहरा बनकर काम कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुये संघर्ष कमेटी के जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने वार्ड नंबर 50 में सोनी मेहरा को वार्ड प्रधान नियुक्त करते हुये और प्रवीण कुमारी को लेडी विंग की प्रधान नियुक्त करते हुये कहे। कर्मवीर बाली ने कहा कि डिवैल्पमैंट चार्जिज़ मनमाने ढंग से बढ़ाने का मुख्या कारण है कि विरोधी पार्षद न के बराबर है। उनकी बात कही न कही एक बराबर है जिसका लाभ लिया जा रहा है। जनता ने शायद सोचा होगा मंत्री होशियारपुर की जनता को विकास से कायाकल्प करके निहाल कर देंगे परन्तु हो उसके उल्ट रहा है।

Advertisements

नगर-निगम चुनाव के समय जो विकास का भ्रम पैदा करके वोटें प्राप्त की थी अब उसी वोटों से कांग्रेस ने प्रचण्ड बहुमत लेकर डिवैल्पमैंट, पानी, सीवरेज के टैक्स बढ़ाकर वसूला जा रहा है। अब जनता कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत देकर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि शायद जनता को समय रहते अपनी आंखे खोल लेनी चाहिये। आने वाले विधानसभा चुनाव में नगर-निगम चुनाव जैसी गलती न करे जिससे बाद में पछताना पड़े। सत्ताधारियों पर लगाम लगाने के लिए विरोध की आवाज़ बुलन्द रहनी चाहिए तथा सत्ताधारी घोड़ा सीधा दौड़ता रहता है नहीं तो घोड़ा बेलगाम हो जाता है। इसे जनता ही रोक सकती है। इस अवसर पर नीरज शर्मा, कृपाल सिंह, नवल किशोर कालिया, राजविंदर कौर, ममता रानी, ओंकार सिंह, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमारी, नरेश कौर आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here