शुभांकर शर्मा ने दी ईमानदारी की मिसाल, 7 महीने बाद मिले जगतार को लौटाए 17 हजार 100 रुपये

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप वर्मा। ईमानदारी आज भी जिंदा हैं की मिसाल नई आबादी दशहरा ग्राउंड में उस समय चरितार्थ हुई जब 17-06-2019 को एक व्यक्ति के द्वारा अपनी गाड़ी में डीजल डलवा ए टी एम कार्ड से 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 रुपयों की पेमेंट हो गई और आज जब अचानक जगतार सिंह 7 महीने बाद उसी पैट्रोल पंप पर पैट्रोल डलवाने आये तो पम्प के ऑनर ने उन्हें पहचान कर बचती रकम वापिस की।

Advertisements

जानकारी देते भारद्वाज एच पी सेंटर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर के शुभांकर शर्मा ने बताया कि आज से 7 महीने पहले सरदार जगतार सिंह जी अपनी बिना नम्बर की क्रेटा गाड़ी में 1910 रुपये का डीजल डलवाया व ए.टी.एम से 1910 रुपये की जगह 19 हजार 100 रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी। अगले दिन शुभांकर शर्मा ने अपनी बैंक स्टेटमैंट चैक की तो 17 हजार 100 रुपये की सेल ज्यादा शो हो रही थी। जिसमें कैश ट्रांजेक्शन 19 हजार 100 रुपये की जब देखी तो याद आया कि यह पेमेंट गलती से हुई है।

शुभांकर ने अपने सीसीटीव की फुटेज देखी तो गाड़ी नई थी और बिना नंबर के थी व फुटेज से जगतार सिंह की पहचान की। आज 7 महीने बाद फिर उसी पेट्रोल पंप पर जगतार सिंह फिर पैट्रोल डलवाने आया तो इस बात से बिल्कुल अंजान की 7 महीने पहले उसके 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 की ट्रांजेक्शन करी है। आज जब जगतार पैट्रोल डलवाने पंप पर आए तो वहां खड़े शुभांकर शर्मा ने उन्हें देखते ही पहचान लिया कि यह तो वही आदमी है उसको जब शुभांकर ने बताया कि आप 7 महीने पहले आप जब पैट्रोल डलवाने आये थे तो अपने जल्दबाजी में 1910 रुपये की जगह 19 हजार 100 रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी थी। इस बात को सुन जगतार सिंह की खुशी का ठिकाना नही रहा। शुभांकर शर्मा ने 17 हजार 100 रुपए उनको वापिस किए व जगतार सिंह भीखोवाल ने उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here