मिल्क प्लांट यूथ एण्ड र्स्पोटस क्लब अज्जोवाल ने करवाया दूसरा बॉलीबाल टूर्नामेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिल्क प्लांट यूथ एण्ड र्स्पोटस क्लब अज्जोवाल, होशियारपुर की ओर से दूसरा बॉलीबाल टूर्नामेंट करवाया गया जिसमें होशियारपुर, लुधियाना, जालंधर तथा गुरदासपुर से 22 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत समाज सेवी वरिंद्र सिंह परिहार ने की। होशियारपुर के युवाओं को नशों से दूर करके खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के  मकसद से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। सैमीफाईनल तथा फाईनल मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म कलाकार अशोक पुरी थे। दूसरे बॉलीबाल टूर्नामेंट का फाईनल मैच ब्लाक टांडा के गांव जौड़ा तथा स्पोर्टस क्लब बुल्लोबाल के बीच में खेला गया जिसके रैफरी विप्पन तथा सुखविंद्र सिंह थे। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सबनप्रीत सिंह, वरुण शर्मा, जसवंत सिंह, करन मेहरा तथा राजकुमार ने विशेष योगदान दिया।

Advertisements

इसी क्लब के पंकज, दविंद्र, विक्की, अनमोलप्रीत सिंह, प्रिंस, हैरी तथा अमित ठाकुर इलाके के बच्चों में खेलों के प्रति दिलचस्पी पैदा करने में यत्नशील रहते हैं। इस अवसर पर क्लब के सरप्रस्त नेहरु युवा केन्द्र के लेखाकार विजय राणा ने बताया कि यह टूर्नामेंट किसान आंदोलन को सम्मर्पित है। फाईनल मैच में जौड़ा की टीम ने स्पोर्टस क्लब बुल्लोवाल को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। क्लब की ओर से विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार की नगद राशि तथा उप-विजेता टीम को 7100 रु की नगद राशि का पुरसकार मुख्य अतिथि अशोक पुरी के कर कमलों से दिया गया। फाईनल मैच के खिलाड़ी अमृत तथ हरमन को संयुक्त रुप से मैन ऑफ दा टूर्नामेंट अवार्ड से सनमानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक पुरी ने कहा कि सरकारों के लिए यह सबसे पहली प्राथमिक्ता होनी चाहिए कि नवयुवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उन्हे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने आगे कहा की जो समाज सेवी संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं वो सचमुच बधाई के पात्र हैं क्योंकि वे आने वाली पीढी के भविष्य को संवार रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here