केन्द्र में मोदी और पंजाब में मान सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का कर रही हनन: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): एक तरफ केन्द्र में मोदी सरकार तो दूसरी तरफ पंजाब में मान सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। विधायक सुखपाल खैहरा पर की गई कार्यवाही इसका ताजा उदाहरण है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। हरीश आनंद ने कहा कि पंजाब सरकार 50 हजार करोड़ रुपये का हिसाब देने की बजाए खैहरा जैसे ईमानदार नेता पर कार्यवाही करके जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सच्चाई को कभी छिपाया नहीं जा सकता और न ही सच्चाई की आवाज को दबाया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट को झुठलाया नहीं जा सकता, लेकिन पंजाब सरकार जनता को सच बताने की बजाए अन्य बेबुनियादी मुद्दों पर उसका ध्यान भटकाकर अपना उल्लू साधने में लगी है। हरीश आनंद ने कहा कि जनता के आगे आम आदमी पार्टी की पोल खुल चुकी है और जनता जान चुकी है कि आप वाले बदलाव की नहीं बल्कि बदलाखोरी की नीति के तहत काम कर रहे हैं, जिसके चलते पंजाब के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो जहां जनता को सडक़ों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा वहीं ऐसी जन विरोधी सरकार को भी जनता चलता कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here