कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने दूध उत्पादक सहकारी सभा न्यू मॉडल टाउन में बल्क मिल्क कूलर का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पशुपालकों व दूध उत्पादकों के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में दूध की उपलब्धता रहे इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वे आज दूध उत्पादक सहकारी सभा न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर में नया 2000 लीटर की क्षमता वाला बल्क मिल्क कूलर(बी.एम.सी) का उद्घाटन करने के दौरान दूध उत्पादकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पशुपालकों के विकास के लिए उन्हें बिना ब्याज 1,60,000 रुपए बिना ब्याज के सहायता दी जा रही है। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि मिल्क यूनियन होशियारपुर की ओर से दूध उत्पादक सहकारी सभा न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर को यह बल्क मिल्क कुलर(बी.एम.सी) दिया गया है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बल्क मिल्क कूलर सभा को नेशनल प्रोग्राम ऑफ डेयरी डेवलपमेंट के अंतर्गत 60 प्रतिशत सब्सिडी पर मिल्क यूनियन होशियारपुर की ओर से मुहैया करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस बल्क मिल्क कूलर के लगने से दूध की गुणवत्ता में सुधार आएगा व दूध जल्दी से जल्दी ठंडा होकर मिल्क यूनियन होशियारपुर में पहुंचेगा, जिससे सभा को बहुत लाभ होगा। मिल्क प्लाट से आए डॉ. सतवीर सिंह ने पशुओं के स्वास्थ्य बरकरार रखने के लिए वेरका कैटल फीड व मिनरल मिक्चर का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर इंचार्ज दूध प्राप्ति नवतेज सिंह रियाड़ ने सदस्यों को साफ सुथरा दूध पैदा करने के 7 यूनियन के उपाध्यक्ष लेखराज सचिव बलराम कटारिया, पार्षद विमला देवी, कमलजीत कम्मा, सुमेश सोनी, डॉ. सतबीर सिंह, जसविंदर सिंह व अन्य दूध उत्पादक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here