दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सत्संग आश्रम नूरमहल में भव्य दिव्य दर्शन भवन का निर्माण कार्य शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सत्संग आश्रम नूरमहल, जिला जालंधर, पंजाब में गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की असीम कृपा से भव्य दिव्य दर्शन भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसकी पूरी जानकारी देते हुए स्वामी विश्वानंद और स्वामी सज्जनानंद जी ने बताया कि यह भवन 3 एकड़ में बन रहा है। शांत प्राकृतिक परिवेश इसकी भव्यता को चार चांद लगाएगा। तस्वीरों में आप दिव्य दर्शन भवन का विहंगम दृश्य देख रहे हैं। इस भवन में प्रवेश करने के लिए दो द्वार होंगें। भवन का बाहरी उद्यान पूरा हरा भरा होगा। इस उद्यान का आकर्षण होगी ध्यान साधना में लीन ब्रह्म ज्ञानी साधक की प्रतिमा। इस उद्यान में दर्शनार्थियों के लिए लॉन व गज़ीबो हैं। जहां बैठ कर इस भवन का सुंदर नज़ारा देखा जा सकता है।

Advertisements

दिव्य दर्शन भवन की यह इमारत युगों युगों से चली आ रही गुरु शिष्य परम्परा की संवाहिका होगी। प्रवेश द्वार के निकट पादुका एवं गठरी घर का निर्माण होगा। आगे हाथ धोने व पीने के लिए स्वच्छ जल का प्रबंध किया जाएगा। परिसर की शोभा बढ़ाने के लिए अलग अलग अनेक प्रकार के पौधे लगाए जाएँगें जो वातावरण को भी शुद्ध रखने में सहायक होंगें। ज्ञान दीक्षा के उपरांत प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद वितरण काउंटर होगा। परिसर का सुव्यवथित संचालन करने हेतु कार्यालय होगा। इस भवन के पिछले भाग में प्राकृतिक छटा को मुखरित करता हरा भरा उद्यान होगा। इस भवन में अतिथि कक्ष भी होगा। इसके मुख्य हॉल में किसी आयोजन को लेकर विडीओ प्रेसेंटेशन के लिए बड़ी एल.ई.डी वॉल लगाई जाएगी। वृद्धों व दिव्यांगों के लिए आराम दायक कुर्सियों की व्यवस्था होगी। इस वातानुकूलित हॉल को विविध प्रेरणादायी चित्रों से आलंकृत किया जाएगा। वॉटर हार्वेस्टिंग भी होगी। 800 से अधिक लोग एक साथ ध्यान साधना कर सकेंगें और 2000 से ऊपर लोग बैठक कर सकेंगें। ये भवन अत्याधुनिक ऑडीओ/विडीओ सिस्टम से लैस होगा। दिसंबर 2022 तक निर्माण कार्य सम्पन्न हो जाएगा। आप सभी के सहयोग की कामना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here